हाजीयों आलिंमो का सम्मान रखा गया और समाज मे अच्छे कार्य कर रहे पत्रकार एवं अध्यक्ष मकरानी यूथ फेड़ेरेशन भोपाल के ज़नाब खालिक मकरानी जी, एवं सी.ए मुहम्मद हस्सान जी का स्वागत पर्षाद ज़नाब अनीस मकरानी जी एवं पूर्व पर्षाद ज़नाब अखलाक मकरानी जी द्वारा किया गया जिस मे मकरानी यूथ फेड़ेरेशन टीम से विशेष रुप से उपस्थि रहे झासी से बुंदेलखंड एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफीस मकरानी उर्फ गोलडी एवं युवा टीम द्वारा किये जा रहे कार्य काबिल ए तारीफ हैं।
मकरानी युवा कमेटी झासी द्वारा हाजीयों आलिंमो का सम्मान 24 सितंबर को मकरानी युवा कमेटी झासी द्वारा