मप्र / बिल्डर्स एसाेसिएशन से बाेले सीएम- मुझे सारी गड़बड़ी पता है, एक-दाे दिन में निर्णय हाे जाएगा


भोपाल . होशंगाबाद में रेत परिवहन पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के विवाद से मुख्यमंत्री कमलनाथ खासे नाराज हैं। बुधवार काे कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की पैरवी करने के लिए होशंगाबाद बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिले। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री ने दो टूक कह दिया कि मुझे सारी गड़बड़ी पता है। एक दो दिन इंतजार कीजिए, निर्णय हो जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम से कहा कि एसडीएम रवीश श्रीवास्तव काे तत्काल पद से हटा देना चाहिए। एसोसिएशन के मुताबिक इस पर सीएम ने कहा कि जल्द कार्रवाई की जाएगी।


 
 



मुख्यमंत्री से मिलकर एसडीएम को हटाने की मांग की थी। सीएम ने कहा है कि दाेषी अफसराें के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। हमने कलेक्टर की पैरवी नहीं की।  - चंद्रभान सिंह, अध्यक्ष, जिला बिल्डर्स एसोसिएशन



सीएस के लाैटने पर फैसला : कमिश्नर रवींद्र कुमार मिश्रा की जांच रिपोर्ट मुख्य सचिव एसआर मोहंती और सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी के पास पहुंच चुकी है। जांच में अफसरों की गलती सामने आई है। सीएस के दिल्ली से लौटने पर कार्रवाई पर फैसला होगा।


मंत्री बोले- कार्रवाई जरूर होगी : पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ई-पोर्टल बंद होना था। किन जिलों ने इसका उल्लंघन किया है, इसकी 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है, ताकि प्रकरण दर्ज कराया जाए। वहीं खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि होशंगाबाद कलेक्टर ने बिना पीसीबी की मंजूरी के ईटीपी जारी की है तो निश्चित कार्रवाई होगी। 


रेत खनन : अब कलेक्टर व एसपी पर होगी कार्रवाई -  अवैध रेत खनन के मामलों में अब कलेक्टर और एसपी पर भी कार्रवाई होगी। खनिज विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। नई रेत नीति में इसे भी शामिल किया जाएगा। प्रदेश में होशंगाबाद, हरदा, सीहोर, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, सीहोर, देवास, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया आदि जिले में रेत के अवैध खनन की शिकायतें शासन के पास पहुंची हैं। ये मुख्य रूप से रेत के स्टॉक की है। खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का कहना है कि शिकायतों से स्पष्ट है कि अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो पा रही है। इसलिए कलेक्टर, एसपी और संभागायुक्त की जिम्मेदारी तय किए जाने की जरूरत है।


पाेर्टल बंद हाेने के बाद शिवपुरी में भी निकली ईटीपी : खनिज पाेर्टल बंद हाेने के बाद ईटीपी जारी हाेने का मामला हाेशंगाबाद के साथ अन्य जिलाें में भी हुअा। शिवपुरी में 13 सितंबर काे पाेर्टल से रेत की ईटीपी निकली, जबकि 12 सितंबर को ही इसे बंद करने के अादेश जारी हाे गए थे। अब जिले के अधिकारी भी दबे स्वर में कह रहे हैं कि कार्रवाई केवल हाेशंगाबाद के अफसरों पर क्याें हो रही है।