Shfufpu

होशंगाबाद/पिपरिया
                           बदमाशों ने तमंचे की दम पर सीमेंट रोड बैंक कॉलोनी जा रही महिला से चेन लूट  कर भाग गए ।
सूचना पर पहुंची मंगलवारा थाना प्रभारी और उनकी टीम ने छानबीन की,  बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूट की बारदात के समय अपना चेहरा छुपाया हुआ था।
सीमेंट रोड हनुमान मंदिर के नजदीकी लगा सीसीटीवी कैमरा में बदमाशों की फुटेज आ गई है इस घटना से शहर में दहशत का माहौल बन गया है।